Interesting Articles

क्या आप जानने है वायरल मैसेज की सच्चाई ? जिसमें बताया जा रहा है कि चीन ने भारत पर हमला कर दिया है

क्या आप जानने है वायरल मैसेज की सच्चाई ? जिसमें बताया जा रहा है कि चीन ने भारत पर हमला कर दिया है



भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनातनी बनी हुई है | दोनों देशों के रिश्तों में इस समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है | इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं | इन तस्वीरों में दिखाया जा रहा है कि चीन की सेना ने भारत की सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी है और इसी के साथ रॉकेट चला कर भारतीय चौकियों को तबाह कर दिया है | सोशल मीडिया पर जिसने भी ये मैसेज देखा वह देखकर चौक गया | इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि इस हमले में भारत के 158 जवान शहीद हो गए |


क्या आप जानते है कि वायरल मैसेज की सच्चाई ?


वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीरें भारत के सिक्किम से लगी चीन की सीमा के पास की है | पहली तस्वीर में भारतीय सेना की गाड़ियां जलती हुई दिख रहीं हैं और दूसरी तस्वीर में भारतीय चौकी दिखाई दे रही है जो गोलीबारी में तबाह हो चुकी है | इसी के साथ तीसरी तस्वीर में भारतीय सैनिक घायल अवस्था में दिखाई दे रहे है | इन तस्वीरों के साथ एक मैसेज भी वायरल हो रहा है | इस मैसेज में लिखा है कि ‘अभी की ताजा खबर, चीन ने भारत के सिक्किम में सेना की चौकियों को रॉकेट से उड़ा दिया है | जिसमें 158 भारतीय सैनिक शहीद हो गए ,इसी के साथ भारत और चीन के बीच में औपचारिक जंग शुरू हो गई है |




वायरल मैसेज की बात सुनकर सेना के अधिकारी भी चौक गए
 मैसेज में आगे लिखा है कि ‘और खरीदो चीनी सामान, हमारे देश के सैनिकों के हत्यारे हमारे देश की जनता भी है |’ सोशल मीडिया पर यह मैसेज आग की तरह फ़ैल रहा है | इसी से जुड़े हुए वीडियो भी यूट्यूब पर डाले जा रहे है | ऐसे मैसेज को देखते ही लोगों के अन्दर देशभक्ति की भावना जाग रही है और अधिकतर जो व्यक्ति इस मैसेज को देख रहा है वह शेयर भी कर रहा है | इस हमले का वीडियो ऐसे समय पर वायरल हो रहा है जब दोनों देशों के बीच तनातनी बनी हुई है | इस कारण से लोग इस मैसेज पर भरोसा भी कर रहे है

इस बात का पता लगाने के लिए सेना के अधिकारियों से बात की क्या वाकई चीन की सेना ने भारतीय सेना पर हमला कर दिया है | अधिकारियों को बताया गया कि इस हमले से जुड़ी वीडियो भी वायरल हो रही है | जिसमें दिखाया गया है कि चीन की सेना ने भारत की सीमा के पास हमला कर दिया है | अधिकारियों ने जब ये बात सुनी तो वो भी हैरान रह गए | हालांकि बाद में पता चला कि ये खबर झूठी है | चीन की सेना ने भारत की सीमा पर कोई हमला नहीं किया है और न ही कोई जवान शहीद हुआ है |

वायरल हुए तस्वीरों में जगह भी गलत बताई गई है


इस हमले की सच्चाई के बारे में जाँच की गई तो पता चला की यह तस्वीरें 25 मई की है | जब सेना अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एक एक्सरसाइज कर रही थी तब कुछ टेक्निकल खराबी के कारण एक मोर्टार शेल यहां आकर गिरा | मैसेज में बताया गया कि ये तस्वीरें चीन के पास सिक्किम सीमा की है लेकिन यह भी बात झूठी निकली | यह तस्वीरें रुणाचल प्रदेश के तवांग की हैं जो बॉर्डर से लगभग 30 किलोमीटर दूर है


Share on Google Plus

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News
    Blogger Comment

Latest Update

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में हुआ निधन |

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल  की उम्र में हुआ निधन | ब्रिटीश भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग, जिसने ब्रह्मांड के रहस्य...