Interesting Articles

Japan to propose OBOR-like project with India, US to counter China

अमेरिका और भारत का प्लान चीन की OBOR की काट के लिए जापान 








 चीन की महात्वाकांक्षी परियोजना 'वन बेल्ड वन रोड' का विकल्प पेश करने और उसके बढ़ते प्रभाव के काट के लिए ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, भारत और जापान ने एक संयुक्त क्षेत्रीय बुनियादी योजना पर बातचीत शुरू की है। 






 सूत्र ने बताया कि इस बातचीत में यह तय किया गया कि रिपोर्ट में अज्ञात अधिकारी के हवाले से कहा गया कि इस सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप से इस बारे में चर्चा की  लेकिन चार देशों के सम्मिलित प्रयास से बनने वाली इस परियोजना के एजेंडे के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया चीन की 'वन बेल्ट वन रोड' परियोजना के मुकाबले इसका नाम 'प्रतिस्पर्धी' नहीं 'विकल्प' दिया जाएगा।






Sमाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अधिकारी ने कहा, ' चीन बंदरगाह का निर्माण कर सकता है लेकिन शायद यह आर्थिक रूप से व्यावहारिक न हो किसी ने यह नहीं कहा है कि चीन को बुनियादी ढांचे का विकास नहीं करना चाहिए। लेकिन हम उस बंदरगाह को रेल लाइन अथवा सड़क से जोड़कर उसे आर्थिक रूप से व्यावहारिक बना सकते हैं। '









P.M.मोदी की अरुणाचल यात्रा के बाद चीन की बौखलाहट पर करारा जवाब दिया है . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अरूणाचल प्रदेश यात्रा पर चीन के ऐतराज जताए जाने पर भारत ने शुक्रवार को एक सख्त प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा इसके नेताओं और लोगों को इस पूर्वोत्तर राज्य की यात्रा करने का अधिकार है. साथ ही, इसने जोर देते हुए कहा कि यह भारत का एक अभिन्न हिस्सा है. 








ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, भारत और जापान ने एक संयुक्त क्षेत्रीय बुनियादी योजना पर बातचीत शुरू की है। इसमें चीन की महत्‍वाकांक्षी वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) परियोजना और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) का भी जिक्र किया गया और कहा कि क्षेत्र में चीन के बढ़ते दबदबे के बीच वह दक्षिण एशियाई देशों को अपनी 'संप्रभुता' बरकरार रखने में 'मदद' देगा।





Share on Google Plus

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News
    Blogger Comment

Latest Update

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में हुआ निधन |

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल  की उम्र में हुआ निधन | ब्रिटीश भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग, जिसने ब्रह्मांड के रहस्य...