एक्ट्रेस सनी लियोन ने गोद ली 21 महीने की बेहद प्यारी बच्ची
सनी लियोन ने 21 महीने की एक बेहद ही प्यारी सी बच्ची को गोद लिया है, सुष्मिता सेन बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस रहीं जिन्होंने एक नहीं बल्कि दो-दो बेटियों को गोद लिया और उन्हें एक बेहतर जिंदगी दी। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी दो खूबसूरत बेटियों को गोद लिया था और उस वक्त वो खुद 21 साल की थीं। मिथुन चक्रवर्ती के तीन बेटे हैं, बावजूद इसके उन्होंने एक प्यारी सी बेटी दिशानी को गोद लिया। सलीम खान ने अर्पिता को बचपन में गोद लिया था और सभी अपनी जान से भी ज्यादा अर्पिता को प्यार करते हैं। कुनाल कोहली ने भी एक बेटी को गोद लिया हुआ है।
बॉलीवुड की सनसनी जी हां सनी लियोन मां बन गई हैं। पहले तो यह जानकर लोग चौंक गए, लेकिन जैसे ही फेसबुक पर सबको यह पता चला कि सनी और उनके पति डैनियल ने एक बच्ची गोद ली है। पब्लिक को खुशी होने की बजाय जोर की मिर्ची लग गई। आप भी देखें भारतीयों की मानसिकता, जो पल पल बदलती है।
नी लियोन को बॉलीवुड फिल्में और टीवी शो करते भले ही काफी दिन हो गए हैं, लेकिन उनकी एडल्ट फिल्म स्टार वाली इमेज ने अभी तक उनका पीछा नहीं छोड़ा है। बहुत सारे लोग भले ही सनी की वैसी वाली फिल्में देखकर मजे लेते हों, लेकिन रियल लाइफ में एक बच्ची की जिंदगी को संवारने की कोशिश करती सनी की खुशी उनसे बर्दाश्त नहीं हो रही है।
सनी लियोन ने गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर अपनी प्यारी सी बेटी निशा की तस्वीर शेयर की। जानकारी के मुताबिक सनी और डैनियल ने 21 महीने की इस बच्ची को महाराष्ट्र के लातूर से गोद लिया है और इसका नाम रखा है निशा कौर वेबर। इस बच्ची की क्यूट स्माइल को देखकर आजकल ये कपल बहुत खुश हो रहा है। सनी लियोन के कदम की कुछ लोगों ने तो तारीफ की, लेकिन तमाम लोग तो सनी लियोन की अंतहीन धुलाई में लग गए। आप खुद देखें कि बच्ची गोद लेने पर लोगों ने सनी के लिए कैसे कमेंट लिखे।
Blogger Comment