Interesting Articles

अमेरिका का पाकिस्तान को ज़ोरदार तमाचा, पेंटागन से आज दो हज़ार करोड़ की…

अमेरिका का पाकिस्तान को ज़ोरदार तमाचा, पेंटागन से आज दो हज़ार करोड़ की…



आतंक फैलाने वाले पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा हैl झटका देने वाला और कोई नहीं बल्कि अमेरिका है जिसके रक्षा विभाग ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सैकड़ों मिलियन डॉलर की मदद रोक दी है। तालिबान के हक्कानी नेटवर्क के खात्मे में पाकिस्तान की ओर से मदद न मिलने के बाद गुस्साए अमेरिका ने ये कदम उठाया है, जिसके तहत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के तौर पर पाकिस्तान को मिलने वाली 350 मिलियन डॉलर का पैकेज रोक दिया गया है।







पाकिस्तान आतंक पर लगाम नहीं लगा पा रहा है जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लियाl अमेरिका से पाकिस्तान को वैसे भी लगातार बड़े झटके लग रहे हैंl अभी कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी जिसमें सुनने में आया कि अमेरिका पाकिस्तान को उन देशों की सूची में डाल चुका है जो आतंक को पनाह देते हैंl








रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फैसला अमेरिकी डिफेंस मंत्रालय की एक रिपोर्ट के आधार पर लिया गया थाl पेंटागन का फैसला ट्रंप प्रशासन द्वारा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के संबंध में अमेरिकी नीति की समीक्षा के पहले उठाया गया हैl





आपको शायद न पता हो पर इससे पहले, अमेरिकी सीनेटर ने पाकिस्तान को खुले शब्दों में कहा था कि वो या तो तालीबान के हक्कानी नेटवर्क के खात्मे में मदद करे, नहीं तो पाकिस्तान को लेकर अमेरिका अपनी पॉलिसी में बदलाव ला सकता है। ये बदलाव पाकिस्तान को मित्र देशों की लिस्ट से बाहर निकालने के साथ ही पाकिस्तान की मदद भी रोकने जैसी हो सकती है।






अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन पाकिस्तान की यात्रा के बाद अफगानिस्तान पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि अमेरिका अफगानिस्तान में अपने और सैनिकों को भेज रहा है, ताकि अफगानी सुरक्षा बलों को सही ट्रेनिंग देकर तालिबान का खात्मा किया जा सके।







पर तालिबान को मदद पाकिस्तान के रास्ते मिलती है, ऐसे में पाकिस्तान को अमेरिका की मदद करनी होगी, खासकर हक्कानी नेटवर्क के खात्मे में। वर्ना अमेरिका अब अपना स्टैंड बदल सकता है। इससे पाकिस्तान को बड़ी दिक्कतें हो सकती हैं। इस चेतावनी के बाद भी पाकिस्तान के कान पर जूं नहीं रेंगी, तो फिर ये दिन तो आना ही थाl







पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टम्प बोले, ”पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई के अपने वादे को पूरी तरह नहीं निभाया हैl अमेरिका ने वर्ष 2016 के लिए पाकिस्तान को सैन्य मदद के लिए दी जाने वाली राशि में से यह राशि प्रदान नहीं करने का फैसला किया हैl”


स्टंप ने आगे कहा, ”पाकिस्तान को वर्ष 2016 के लिए कुल 900 मिलियन डॉलर की राशि प्रदान की जानी थी, जिसमें से 550 मिलियन डॉलर उसे प्रदान किए जा चुके हैंl पाक को नहीं दिए जाने वाले 350 मिलियन डॉलर में से 300 डॉलर का अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया जा चुका हैl”










Share on Google Plus

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News
    Blogger Comment

Latest Update

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में हुआ निधन |

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल  की उम्र में हुआ निधन | ब्रिटीश भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग, जिसने ब्रह्मांड के रहस्य...