Interesting Articles

लीक हो गयी इजराइल के पीएम की एक रिकॉर्डिंग जिसमें पीएम मोदी के बारे में उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है कि भारत रह गया है दंग

लीक हो गयी इजराइल के पीएम की एक रिकॉर्डिंग जिसमें पीएम मोदी के बारे में उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है कि भारत रह गया है दंग



नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी का जिस तरह से स्वागत किया था उससे सारी दुनिया को साफ़ सन्देश चला गया था कि इजराइल भारत को अपना अच्छा दोस्त मानता है. इजराइल में भारत के प्रधानमंत्री का जिस तरह से स्वागत हुआ वैसा किसी और देश के प्रधानमंत्री का नहीं हुआ. अभी हाल ही में इजराइल के प्रधानमंत्री ने यूरोप के नेताओं से बातचीत की.भारत और चीन के साथ मजबूत संबंधों का हवाला देते हुए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यूरोपीय संघ (EU) पर खूब हमले किए.








प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यूरोपीय संघ का उनके देश के प्रति रवैया सनक भरा और खुद को नुकसान पहुंचाने वाला लगता है साथ ही यह भी कहा कि यूरोपीय संघ दुनिया का एकमात्र ऐसा संगठन है जो इजरायल के साथ अपने संबंधों में शर्तें रखता आया है.





आपको बता दें कि इस बुधवार 19 जुलाई को बंद कमरे में 4 यूरोपीय नेताओं के साथ प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक मीटिंग पर थे लेकिन उसी दौरान वहां मौजूद किसी नेता का माइक्रोफोन खुला रह गया और जिससे वहां हुई सारी बात कमरे से बाहर आ गई.







वहीँ प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अपनी मीटिंग के दौरान यह कहता पाया गया कि इजरायल की भारत और चीन के साथ बढ़ती तकनीकी साझेदारी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग इजरायल को ‘तकनीक का दैत्य’ कहकर बुलाते हैं, और साथ ही भारत और चीन के साथ हमारा बेहद खास रिश्ता है और यह वो देश हैं जो राजनीतिक मुद्दों की परवाह नहीं करते हैं।






आपको बता दें कि इसी दौरान नेतन्याहू ने पीएम मोदी के साथ हुई हालिया मुलाकात का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने भारत के हितों को ध्यान में रखने की बात कही थी। कि ‘ मुझे ज्यादा पानी, साफ पानी की जरूरत है, मैं इसे कहां से लाऊंगा?…रामल्लाह से?’ नेतन्याहू पीएम मोदी के बारे में बात करते हुए पाए गए.







यह गलती उस वक्त हुई जब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन, स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको, पोलैंड के प्रधानमंत्री बीटी जिडलो और चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री बोहुस्लैव सोबोत्का के साथ मुलाकात कर रहे थे.






इसी दौरान माइक्रोफोन के जरिए कमरे से बाहर एक बात और सामने आई है जिसमें नेतन्याहू कह रहे हैं कि ‘हम अजीब हालात देख रहे हैं’ यूरोपीय संघ की अगर बात करें तो ये संघ दुनिया देशों का संगठन है जो इजरायल के साथ संबंधों को लेकर शर्तें लगाता रहता है।







इसी दौरान नेतन्याहू को यह भी कहते हुए सुना गया, कि ‘मुझे लगता है कि यह साफतौर पर पागलपन है, मैं अपने और इजरायल के हितों की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि मैं यूरोपीय संघ के हितों की बात कर रहा हूं.







नेतन्याहू ने कहा कि फिलिस्तीन और इजरायल के बीच शांति स्थापित करने के प्रयास में यूरोप, इजरायल के साथ संबंधों को खतरे में डालकर अपने ही हितों को अनदेखा कर रहा है। नेतन्याहू यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि इजरायल विकास के हर मुकाम पर है और यूरोप खुद को इस देश से अलग करके बहुत बड़ी भूल कर रहा है।’






तभी इतने में ही नेतन्याहू ने चेतावनी भरे लहजे में बोल डाला कि , ‘ मैं चुप रहता अगर बात केवल मेरे हितों की होती लेकिन यूरोप के हितों के बारे में इस पूरे क्षेत्र में केवल एक ही देश है जो सोच रहा है. जिस बात को यूरोप को ध्यान में रखना चाहिए और साथ ही इजरायल पर हमला ना करते हुए इजरायल के साथ समर्थन करना चाहिए।



इस मौके पर देखा गया कि पीएम नेतन्याहू अपने समकक्षों को ईयू-इजरायल असोसिएशन समझौते के लिए मनाने की कोशिशें कर रहे थे। आपको बात दें कि यह वो समझौता है जो इजरायल के गाजा में 2008-2009 में किए गए ऑपरेशन के बाद से ठंडे बस्ते की तरह पड़ा हुआ है।









Share on Google Plus

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News
    Blogger Comment

Latest Update

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में हुआ निधन |

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल  की उम्र में हुआ निधन | ब्रिटीश भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग, जिसने ब्रह्मांड के रहस्य...