Interesting Articles

जो रामनाथ कोविंद आज हमारे राष्ट्रपति हैं, एक वक़्त था जब उन्हें राष्ट्रपति के ‘घर’ के बाहर…

जो रामनाथ कोविंद आज हमारे राष्ट्रपति हैं, एक वक़्त था जब उन्हें राष्ट्रपति के ‘घर’ के बाहर…


किसका वक्त कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। हम यहाँ एक ऐसे संयोग के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसे जान आप भी सोचेंगे, कैसे क़िस्मत बदल जाया करती हैl जी हाँ जिस शख्स को कभी राष्ट्रपति के शिमला स्थित भवन में जाने से रोक दिया गया था वो आज खुद आज राष्ट्रपति बन गए हैंl


हम बात कर रहे है भारत के नए और 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की। जिनका नाम पहले हम सिर्फ बिहार के गर्वनर के रूप में जानते थे वे विपक्ष की मीरा कुमार को भारी वोटों से हराकर भारत के राष्ट्रपति बन चूके हैंl


दरअसल ये बात कुछ दिनों पहले की है जब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को शिमला के राष्ट्रपति रिट्रीट में जाने से रोक दिया गया था।


शिमला में राष्ट्रपति का समर हॉलीडे रिजार्ट है और ये शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर है। हर साल देश के राष्ट्रपति यहाँ पर गर्मियों में आते है पिछले 4 सालों से प्रणब मुखर्जी यहाँ पर आ रहे है। लेकिन इस बार उनका कार्यकाल ख़त्म होने जा रहा है जिस वजह से वे नहीं आ पायें है। लेकिन उनकी गैर-मौजूदगी में जब बिहार के गर्वनर रामनाथ कोविंद वहां पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया।

बताया जा रहा है कि रामनाथ कोविंद 28 से 30 मई के बीच हिमाचल प्रदेश के गर्वनर आचार्य देवव्रत के मेहमान के तौर शिमला में थे। उनके साथ उनका परिवार भी था। वे राजभवन में ठहरे हुए थे। लेकिन 29 मई को जब वो शिमला के फेमस कैचमेंट एरिया सियोग में घूम रहे थे तब उन्होंने प्रेसिडेंट रिट्रीट जाने की इच्छा जताई। लेकिन…

लेकिन वहां पहुँचने पर गेट पर मौजूद सिक्यूरिटी ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया। उन्हें बताया गया कि प्रेसिडेंट रिट्रीट में जाने के लिए परमिशन की जरूरत होती है जो कि सिर्फ दिल्ली के राष्ट्रपति भवन से ही जारी की जाती है। परमिशन नहीं होने की वजह से रामनाथ कोविंद और उनके परिवार को अंदर नहीं जाने दिया गया।

हिमाचल प्रदेश के गवर्नर के सलाहकार शशिकांत शर्मा ने बाद में इस वाकये के बारे में बताया, ‘कोविंद ने इस बात का जरा भी बुरा नहीं माना, वो वापस लौट आए. अगर उन्होंने हमें बताया होता, तो शायद हम कुछ मदद कर पाते.’ लेकिन अब कोविंद खुद राष्ट्रपति हैंl


इस किस्से के बाद तो आप सभी सोचेंगे कि होनी को कुछ और ही मंजूर था। कौन जानता था कि जिस व्यक्ति को राष्ट्रपति रिट्रीट जाने से रोक दिया गया था, बाद में वही व्यक्ति खुद राष्ट्रपति बन जायेगा और राष्ट्रपति बन जाने के बाद यही उनका ऑफिशियल ठिकाना भी होगा।



Share on Google Plus

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News
    Blogger Comment

Latest Update

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में हुआ निधन |

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल  की उम्र में हुआ निधन | ब्रिटीश भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग, जिसने ब्रह्मांड के रहस्य...