Interesting Articles

भारत और चीन का युद्ध हुआ तो अमेरिका उठाएगा ये बड़ा कदम, चीनी अखबार ने खुद किया खुलासा !

भारत और चीन का युद्ध हुआ तो अमेरिका उठाएगा ये बड़ा कदम, चीनी अखबार ने खुद किया खुलासा !

इस समय डोकलम में भारत और चीन के बीच गहरी तनातनी चल रही है और कभी भी दोनों के बीच युद्ध हो सकता है. आपको बता दें दोनों ही देश इस समय एक दुसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं और इस विवाद को सुलझाने में लगे हैं. चीन लगातार भारत को हमले की धमकी दे रहा है और अपनी सरकारी मीडिया की मदद से झूठी खबरें भी फैला रहा है, भारत ने अजीत डोभाल को चीन भेजकर इस मुद्दे को सुलझाने का सोचा है.




अमेरिका करेगा भारत का समर्थन ? .

दरअसल अंतर्राष्ट्रीय राजनीति की गहरी समझ रखने वाले एक विशेषज्ञ ने बताया है कि अगर भारत और चीन के बीच युद्ध होगा तो अमेरिका भारत का साथ देगा. वॉशिंगटन स्थित सेंटर फॉर स्ट्रैटिजिक ऐंड इंटरनैशनल स्टडीज के सीनियर फेलो जैक कूपर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अमेरिका, भारत और चीन के बीच चल रहे बॉर्डर विवाद में दखल देने की कोशिश करेगा, लेकिन मुझे यह जरूर लगता है कि चीन और भारत के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते अमेरिका के साथ भारत के सुरक्षा संबंध और मजबूत होंगे’ ‘चीन अगर भारत के खिलाफ अपने दावों पर कायम रहता है, तो एक तरह से वह चीन-विरोधी गठबंधन के बनने का रास्ता साफ करेगा। ऐसे में मुझे लगता है कि चीन समझदारी दिखाते हुए मौजूदा संकट को खत्म करने की दिशा में काम करेगा और किसी भी हिंसक रास्ते से बचना चाहेगा’




चीन से तंग हो गया है अमेरिका…

दरअसल चीन की बढ़ती ताकत देख अमेरिका को परेशानी होने लगी है और ऐसे में वो भारत का साथ देना बेहतर समझेगा. चीन ने पिछले कुछ दिनों में समुद्री मसलों में अमेरिका को काफी परेशान किया है और इसी से अमेरिका बौखलाया है. विशेषज्ञ की माने तो अगर भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ तो अमेरिका भारत को खुफिया जानकारी देगा और आधुनिक हथियार भी देगा.





एक विशेषज्ञ के अनुसार “अमेरिका निगरानी के लिए हिंद महासागर में एक एयरक्राफ्ट करियर और पनडुब्बियां भेज दे और चीन पर दबाव बनाने की कोशिश करे” चीन के कुछ सैन्य अधिकारीयों के अनुसार चीन छोटे युद्ध को करना चाहता है ताकि वो एशिया में अपना दबदबा बना सके.







चीन ने भी माना अमेरिका देगा भारत का साथ …
कुछ दिनों पहले चीनी अख़बार ग्लोबल टाइम्स में यह बात साफ लिखी गयी थी कि भारत और चीन के युद्ध में अमेरिका, भारत का साथ देगा. साथ में ये भी लिखा गया है कि अमेरिका ऐसा सिर्फ और सिर्फ अपने फायदे के लिए करेगा.







Share on Google Plus

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News
    Blogger Comment

Latest Update

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में हुआ निधन |

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल  की उम्र में हुआ निधन | ब्रिटीश भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग, जिसने ब्रह्मांड के रहस्य...