Interesting Articles

संसद में राहुल का हो गया ‘पप्पू’: हाथ मिलाने कुर्सी से उठे राहुल गाँधी लेकिन फिर.. (वीडियो)

संसद में राहुल का हो गया ‘पप्पू’: हाथ मिलाने कुर्सी से उठे राहुल गाँधी लेकिन फिर.. (वीडियो)


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी अपनी हरकतों की वजह से हमेशा से ही चर्चाओं में बने रहते है| इस बार भी उनकी यह हरकतें उनकी मज़ाक का कारण बन गई है| इससे पहले भी अपने बयान, विदेश यात्रा और गलत ट्वीट की वजह से राहुल गाँधी मज़ाक का पात्र बने है| आज संसद में राहुल गाँधी को लेकर दो किस्से बड़े वायरल हुए जिन में से एक का वीडियो हम आपके लिए लाये है|




जब लोकसभा में सभी सांसद खड़े हो कर अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दे रहे हैं तभी राहुल गांधी कहीं और देखते नजर आ रहे हैं। सभी सांसदों ने या तो अपना सिर झुका रखा है या फिर सीधे देख रहे हैं, वहीं राहुल गांधी बाईं तरफ कुछ देख रहे हैं।

राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले फिर एक बार राहुल गाँधी अपनी इस हरकत को लेकर ट्विटर पर लोगों के निशाने पर है| ट्विटर पर लोगों ने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए जमकर उनका मज़ाक उड़ाया

राहुल गाँधी ने इस बार फिर कर दी ऐसी हरकत लोगों ने कहा कि ये तो…






एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘जब सब लोग सम्मान दे रहे है, तब एक मूर्ख लापरवाही से इधर-उधर देख रहा है| दूसरे यूजर ने लिखा है कि वह अपनी माँ की इजाजत का इतजार कर रहा है| इसी के साथ एक यूजर ने गाली का यूज़ करते हुए लिखा है कि ‘गांजा मार के आता है’|


योगी सरकार पर निशाना साधने में भी गलती कर गए राहुल गाँधी…

अभी कुछ दिनों पहले भी राहुल गाँधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए एक गलत ट्वीट कर दिया था लेकिन इस बार भी उनका दांव उल्टा ही पड़ा| राहुल गाँधी ने योगी सरकार के शिक्षा बजट को लेकर ट्वीट किया था जिसके जवाब में योगी आदित्यनाथ ने भी ट्विटर पर राहुल गाँधी को जोरदार जवाब दिया था| राहुल गाँधी ने 15 जुलाई को एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने लिखा कि योगी आदित्यनाथ को राज्य के सभी अस्पताल बंद
 करने की सलाह दी थी

क्या राहुल गाँधी के सलाहकार खबर को पढ़ते नहीं है ?

इसी के साथ राहुल गाँधी ने योगी सरकार पर शिक्षा बजट को कम करने का आरोप भी लगाया| अपने इस दावे को सही साबित करने के लिए राहुल गाँधी ने इंग्लिश न्यूज़ पेपर बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट का भी हवाला दिया था| इस रिपोर्ट में बताया गया है कि योगी सरकार ने 11 जुलाई को पेश किये गए अपने पहले बजट में शिक्षा के लिए बहुत कम पैसा दिया है| राहुल गाँधी ने योगी सरकार के शिक्षा के लिए कम बजट के लिए ‘ग्रेट मूव’ बताया था|


राहुल गाँधी के ट्वीट के बाद यूपी सरकार की ओर से 24 घंटे के अन्दर एक ट्वीट किया गया जिसमे शिक्षा को लेकर होने वाले खर्च का पूरा ब्यौरा बताया गया| योगी सरकार माध्यमिक शिक्षा पर अपने बजट में 9387 करोड़ रुपए खर्च करेगी| पिछली स.पा सरकार का बजट 8956 करोड़ रुपए था| इस हिसाब से योगी सरकार इस साल 5 प्रतिशत अधिक खर्च करेगी| इसी तरह से योगी सरकार ने उच्च शिक्षा पर बजट में 2656 करोड़ रुपए दिए है| पिछली स.पा सरकार के मुकाबले देखा जाए तो योगी सरकार 2.7 प्रतिशत अधिक पैसा खर्च करेगी| वहीं बेसिक शिक्षा पर योगी सरकार ने 25 प्रतिशत बजट बढ़ा दिया है| इस बात को राहुल गाँधी ने भी स्वीकार किया है| राहुल गाँधी के ट्वीट से लगता है कि उनके सलाहकार ने उन्हें गलत जानकारी दी थी जिसकी वजह से उन्हें इस फजीहत में फंसना पडा|


संसद में कई बार अपनी खिल्ली उड़वा चुके है राहुल गाँधी और उन्होंने आज इस सिलसिले को जारी रखा| सदन में आज जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्लाह ने लोक सभा सदस्यता की शपथ ली जिसके बाद वे अन्य नेताओं से हाथ मिला रहे थे| तभी अब्दुल्लाह जी से हाथ मिलाने के लिए राहुल गाँधी अपनी कुर्सी से उठे लेकिन उसके बाद… देखिये क्या हुआ उसके बाद जिससे उड़ गया राहुल का मज़ाक, नीचे वीडियो में…









Share on Google Plus

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News
    Blogger Comment

Latest Update

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में हुआ निधन |

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल  की उम्र में हुआ निधन | ब्रिटीश भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग, जिसने ब्रह्मांड के रहस्य...