कश्मीर की तर्ज पर कर्नाटक में कांग्रेस की ऐसी है तैयारी!
नई दिल्ली। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने राज्य कश्मीर की तर्ज पर राज्य के लिए अलग झंडे की मांग की है। इसके लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है। कमेटी झंडे की डिजाइन के साथ ही इस झंडे की कानूनी मान्यता को लेकर एक रिपोर्ट भी देगी।
मीडिया की खबर के मुताबिक राज्य सरकार के 6 जून के ऑर्डर में कन्नड़ और संस्कृति विभाग के सचिव को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।
बता दें कि केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार हमेशा से ही ‘एक राष्ट्र एक झंडा’ की समर्थक रही है। ऐसे में भाजपा कश्मीर में भी अलग झंडे का विरोध करती रही है।
गौरतलब है कि यदि इस तरह का झंडा वजूद में आता है तो जम्मू-कश्मीर के बाद यह दूसरा राज्य होगा जिसके पास अपना झंडा होगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर को संविधान की धारा-370 के तहत स्पेशल स्टेट्स दिया गया है। राज्य सरकार यह कदम विधानसभा 2018 चुनाव से पहले आया है।
कहा जा रहा है कि कर्नाटक में 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह मामला और गरमा सकता है। कर्नाटक राज्य के अलग झंडे को लेकर 2012 में भी कोशिशें हुई थीं, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे स्वीकार नहीं किया था।
Blogger Comment