Interesting Articles

पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद को बधाई देते हुए वो दिया जिसके बारे में जान हर भारतीय को होगा पीएम मोदी पर नाज़…

पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद को बधाई देते हुए वो दिया जिसके बारे में जान हर भारतीय को होगा पीएम मोदी पर नाज़…


कल भारी बहुमत से रामनाथ कोविंद को देश का 14वां राष्ट्रपति घोषित किया गया। कोविंद को निर्वाचक मंडल में 65 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त हुए। 71 वर्षीय कोविंद दूसरे दलित नेता हैं जो इस शीर्ष संवैधानिक पद को सुशोभित करेंगे। कोविंद को 2930 मत प्राप्त हुए जिसका मूल्य 7,02,044 मत है। विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार भी दलित समुदाय से आती हैं और उन्हें 1844 मत प्राप्त हुए जिसका मूल्य 3,67,314 है।









राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आते ही पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, ‘श्री रामनाथ कोविंद जी को भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई। उन्हें फलदायक और प्रेरणादायक कार्यकाल के लिये शुभकामनाएं।’’ मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘सांसदों और विभिन्न दलों के बीच रामनाथ कोविंद को मिले व्यापक समर्थन से हर्षित हूं। मैं निर्वाचक मंडल के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं।’’










यही नहीं, रामनाथ कोविंद की इस बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कोविंद से मिलने पहुंचे और उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने खुद कोविंद का मुंह मीठा कराया और कोविंद का निर्वाचन प्रमाणपत्र भी देखा।







पर एक दिलचस्प बात आपका मन मोह लेगीl और वो ये है कि जब पीएम मोदी स्वं कोविंद को बधाई देने पहुंचे तो उन्होंने कोविंद को सिर्फ एक प्यारा सा फूल देकर बधाई दीl उन्होंने बेहद सिंपल और ज़मीनी तरीके से सच्ची बधाई दीl




हमने हमेशा देखा है कि पीएम मोदी सिर्फ दुसरो को सीख नहीं देते, वे हर चीज़ पर पहले खुद अमल करते हैंl उन्होंने हमेशा सरकारी पैसे का सही और इमानदारी से इस्तेमाल किया हैl वे चाहते तो यहाँ ढेर भेंट, गुलदस्ते आदि से शान दिखा सकते थे जैसे अक्सर हम नेताओं को देखते हैं, पर वे इस वीआइपी कल्चर वगैरा से बहुत दूर रहते हैं और सादेपन में विश्वास रखते हैंl









भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के अगले राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचन को ऐतिहासिक बतायाl कोविंद के राष्ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित होने के बाद शाह ने ट्वीट कर विश्वास जताया कि कोविंद देश के असाधारण राष्ट्रपति के तौर पर खुद को साबित करेंगे।











उन्होंने कहा, ‘‘2017 के राष्ट्रपति चुनावों में भारी जीत के लिए श्री रामनाथ कोविंद जी को बधाइयां। उनकी जीत वास्तव में ऐतिहासिक हैl यह गरीबों, दलितों और वंचितों की तथा उनकी आकांक्षाओं की जीत है।’’








कोविंद 25 जुलाई को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। अपने निर्वाचन की घोषणा के बाद कोविंद ने मीडिया को दिये बयान में कहा, ‘मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने समूचे देश से मेरा समर्थन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बनने की मेरी कभी आकांक्षा नहीं थी। मेरी जीत उन लोगों के लिए एक संदेश है जो निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं।’

Share on Google Plus

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News
    Blogger Comment

Latest Update

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में हुआ निधन |

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल  की उम्र में हुआ निधन | ब्रिटीश भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग, जिसने ब्रह्मांड के रहस्य...