जिग्नेश मेवानी की रैली में महिला रिपोर्टर के साथ जो हुआ वो देख आपका भी खून खौल उठेगा !
गुजरात में दलित आंदोलन से चमके दलित नेता जिग्नेश मेवानी की जंतर-मंतर पर आयोजित ‘युवा हुंकार रैली’ फ्लॉप साबित हुई l जिग्नेश मेवानी इस रैली के जरिए अपनी ताकत को देखना चाह रहे थे लेकिन मेवानी की इस रैली से युवा दलित समुदाय ने दूरी बना ली l इस रैली में लोगों को सुबह 10 बजे का समय दिए जाने के बाद रैली में करीब 1 हजार से 2 हजार लोग ही शामिल हुए होंगे l वहीं जिग्नेश को उम्मीद थी कि इस रैली में लाखों की संख्या में उसके समर्थक शामिल होंगे l इस रैली में दलित युवाओं से ज्यादा तो मीडियाकर्मी दिखाई दे रहे थे l मंच पर जिग्नेश के साथ उमर खालिद, शेहला राशिद और अन्य दर्जन भर लोग मौजूद थे लेकिन वहां अधिकतर कुर्सियां खाली पड़ी थी l वहीं जिग्नेश मेवानी की इस रैली की खाली तस्वीरों के साथ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है l इस वीडियो को देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे l
सोशल
मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में रिपब्लिक न्यूज़ चैनल की महिला
पत्रकार जिग्नेश मेवानी की इस युवा हुंकार रैली को कवर कर रहीं हैं तभी
अचानक रैली में आए जिग्नेश मेवानी के समर्थक टीवी रिपोर्टर शिवानी गुप्ता
की तरफ आते हुए दिखाई दे रहे हैं l इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि
ये समर्थक रिपोर्टर को वहां की खबर को कवरेज करने से रोक रहे हैं साथ ही
अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे हैं l
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से जिग्नेश मेवानी के समर्थक महिला पत्रकार के साथ अभद्रता कर रहे हैं l
#JigneshFlopShow | WATCH: Jignesh's goons heckle and make lewd gestures at Republic TV's Shivani Gupta https://t.co/lpnVZxoMbs pic.twitter.com/eIkNP7Ycju— Republic (@republic) January 9, 2018
वीडियो
में आप देख सकते हैं कि किस तरह से जब महिला पत्रकार ने एक समर्थक से बात
करना शुरू किया तो दूसरा समर्थक रिपोर्टर की तरफ आकर बहस करने लगता है और
उसके बाद वहां मौजूद लोग नारेबाजी करने लगते हैं l
आपको
बता दें कि जिस तरह से जिग्नेश मेवानी ने इस रैली के लिए हुंकार भरी उसे
देखकर तो लगता है कि यह रैली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई l वहीं जहाँ रैली
का आयोजन किया गया वहां पर और दिल्ली की सड़कों पर जिग्नेश के खिलाफ कुछ
पोस्टर भी लगे हुए दिखाई दिए l इन पोस्टरों में जिग्नेश को भगोड़ा करार
दिया गया है l ये पोस्टर दिल्ली में उनकी रैली से पहले संसद मार्ग में
लगाए गए l वहीं अन्य पोस्टर में लिखा गया है सब कुछ करेंगे, लेकिन डिबेट
नहीं करेंगे l
Blogger Comment