शर्मनाक: उमर अब्दुल्लाह ने खड़ा किया बड़ा विवाद, सेना के लिए कही इतनी घटिया बात कि पढ़कर आप भी..
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह अक्सर पीएम मोदी और मोदी सरकार के खिलाफ ज़हर उगलते पाए गए हैंl जम्मू कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी शासन का बहुत मुद्दों पर विरोध किया हैl आज वो फिर अपने एक घटिया बयान को लेकर विवादों में आ गए हैंl लेकिन इस बार उन्होंने केंद्र का नहीं बल्कि भारतीय सेना के बारे में कुछ ऐसा कहा है कि सुनकर हर देश-भक्त का खून खौल उठेगाl
मंगलवार को उन्होंने कश्मीर असेम्बली में कहा- ‘सरकार बड़ा कहती है कि आर्मी ने तो 200 से भी अधिक आतंकवादियों को मार गिरायाl लेकिन इसमें गर्व करने की कोई बात नहीं हैंl लोग आतंकवाद में शामिल हुए इसलिए तुम्हे उन्हें खत्म करना पड़ाl इन्डियन आर्मी ने ज्यादा आतंवादी मारे क्योंकि ज्यादा से ज्यादा यूथ आतंवाद से जुड़ रहा है और ये सब सरकार की नीतियों की वजह से हुआl’
ये कहकर अब्दुल्लाह ने हमारे जवानों और सेना के सारे बलिदान और मेहनत का अपमान किया हैl सेना कश्मीर में न जाने क्या-क्या सहकर अपनी जान की परवाह ना करते हुए इस बात को सुनिश्चित करती है कि घाटी में शान्ति बनी रहेl और बदले में अब्दुल्लाह जैसे नेताओं से ऐसा कुछ सुनने मिल जाए तो ये बड़े दुःख की बात हैl
ये वो ही अब्दुल्लाह है जिसके शासन के दौरान ही बुरहान वानी जैसा आतंकी पैदा हुआ थाl और आज ये ही उमर अब्दुल्लाह केंद्र पर निशाना साध रहे हैं और उस मोदी सरकार को गलत बता रहे हैं जो इनके कार्यकाल के दौरान जन्मे आतंकियों का सफाया कर रही हैl साथ ही सेना के खून-पसीने, उनकी मेहनत का अपमान कर उनके सम्मान को भी ठेस पहुंचा रहे हैंl
ये खबर पढ़ हर भारतीय अब्दुल्लाह की ऐसी सोच पर तरस खायेगाl सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी निंदा कर रहे हैं !
(source: Republic)
Blogger Comment