गुजरात के बाद बिहार में शिफ्ट हुई देश की राजनीति, नेताओं के बयानबाजी से सियासी उफान.
बिहार ( पटना ) - गुजरात के बाद बिहार में शिफ्ट हुई देश की राजनीति, नेताओं के बयानबाजी से सियासी उफान,नेताओं के वाणी-व्यवहार से सियासी पारा तेजी से चढ़ रहा है। दोनों गठबंधनों की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। चारा घोटाले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद को जेल और कांग्रेस के करीब दर्जन भर विधायकों की निष्ठा पर उठते सवाल ने राजनीति की दिशा बदल दी है।
Blogger Comment