पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर युद्ध जैसे हालात : जवान शहीद , नागरिकों की मौत | जवाबी कार्रवाई चल रही है .
जम्मू कश्मीर :- जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में बॉर्डर पर है युद्ध जैसे हालात, शुक्रवार को पाकिस्तान ने 50 चौकियों, और 100 से भी ज्यादा गावो पर जमकर मोर्टार दागे. जिसमे दो जवान शहीद और दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई, जबकि दो जवानों सहित 24 लोग घायल हैं।
पिछले तीन दिन में चार जवानों की शहादत सहित कुल सात की मौत व 33 घायल हो चुके हैं। गोलाबारी में कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। 50 से अधिक मवेशियों ( पशुओ ) की मौत व करीब 100 घायल हैं। वहीं पाक गोलाबारी का भारत ने भी कड़ा जवाब दिया है.
Blogger Comment