वीडियो: राहुल गांधी ने आंकड़ें पेश किये ऐसी गणित के साथ कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे!
एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधाl अपने भाषण में राहुल ने रोज़गार को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधना चाहा और अपनी बात रखते हुए कुछ आंकड़े पेश करने लगेl पर जो आंकड़ा राहुल गाँधी ने पेश किया उसमें उनकी गणित बुरी तरह डगमागा गईl
वीडियो में देखें कि राहुल की गणित के मुताबिक 2 करोड़ में से यदि एक लाख घटाया जाए तो क्या उत्तर आता हैl जिस अंदाज़ और आत्मविश्वास के साथ वे ये सब बोल रहे हैं, उसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगेl
राहुल की गणित तो यहाँ गलत है ही पर उनका ज्ञान भी गलत हैl जैसे वे ये नहीं जानते कि 2 करोड़ में से एक लाख घटके क्या आता है, उसी प्रकार वे ये भी नहीं जानते की सरकार रोज़गार के लिए क्या क्या कर रही हैl
तीन साल पहले सत्ता में आते ही मोदी सरकार ने जो नीतियां अपनानी शुरू कीं, जिस तरह के कार्यक्रम बनाए, जो योजनाएं शुरू कीं, उसने रोजगार के दृष्टिकोण से हर तरफ द्वार ही द्वार खोल दिए। मोदी सरकार ने उन विपरीत परिस्थितियों में भी युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार काम किया है, जब दुनियाभर से इस क्षेत्र में तमाम चुनौतियां मिल रही हैं।
इस सबके पीछे खुद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की युवाओं के प्रति चिंता और देश के भविष्य के प्रति उनकी सोच को दिखाता है। मोदी सरकार ने ऐसी योजनाएं एवं नीतियां बनाई हैं जिनसे रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं और रोजगार का सृजन करने वाले उद्यमियों का एक तंत्र भी स्थापित हुआ है। ये योजनायें हैं- मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, मुद्रा योजना, कौशल विकास योजना आदिl
इतना ही नहीं मोदी सरकार की पहल से ऐसे ढेर सारे कार्य चल रहे हैं, जिसके चलते रोजगार के अवसरों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैl अब आप सड़क, आवास, रेल, परिवहन, कृषि क्षेत्र की तमाम योजनाओं को ही लीजियेl इनसे रोजगार के अवसर बढ़े ही नहीं है बल्कि लाभप्रद भी बने है।
इसके साथ ही रक्षा और रेलवे जैसे क्षेत्रों में भारी निवेश हो रहा है। जाहिर है कि इन क्षेत्रों में अभी रोजगार की काफी संभावनाएं पैदा होंगी।इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने भी इसी महीने कहा है कि भारत में जीडीपी की विकास दर मौजूदा वित्त वर्ष में 7.2 % और 2018-19 में 7.7 % तक रह सकती है। तय है कि ऐसा होने पर रोजगार के क्षेत्र में भी और संभावनाएं बढ़ती चली जाएंगी।
भारत के युवाओं में कौशल का विकास करने के लिए मोदी सरकार ने कौशल विकास योजना की शुरुआत की थीl इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोज़गार देना ही नहीं बल्कि उन्हें विभिन्न कार्यों में सक्षम बनाना भी हैl इस तरीके से पूरे देश में रोज़गार लाने पर एम् करती है ये योजनाl इस योजना को मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट एंड आंत्रप्रेनरशिप द्वार नियंत्रित किया जाता हैl इस मंत्रालय का मुख्य काम युवाओं के लिए अवसरों जौब्ज़ का निर्माण करना हैl इस योजना से सरकार कम से कम देश के 24 लाख युवाओं को तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षित करना चाहती है, जिसका कुल शुल्क है 1500 करोड़ रूपयेl
एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधाl अपने भाषण में राहुल ने रोज़गार को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधना चाहा और अपनी बात रखते हुए कुछ आंकड़े पेश करने लगेl पर जो आंकड़ा राहुल गाँधी ने पेश किया उसमें उनकी गणित बुरी तरह डगमागा गईl
वीडियो में देखें कि राहुल की गणित के मुताबिक 2 करोड़ में से यदि एक लाख घटाया जाए तो क्या उत्तर आता हैl जिस अंदाज़ और आत्मविश्वास के साथ वे ये सब बोल रहे हैं, उसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगेl
राहुल की गणित तो यहाँ गलत है ही पर उनका ज्ञान भी गलत हैl जैसे वे ये नहीं जानते कि 2 करोड़ में से एक लाख घटके क्या आता है, उसी प्रकार वे ये भी नहीं जानते की सरकार रोज़गार के लिए क्या क्या कर रही हैl
तीन साल पहले सत्ता में आते ही मोदी सरकार ने जो नीतियां अपनानी शुरू कीं, जिस तरह के कार्यक्रम बनाए, जो योजनाएं शुरू कीं, उसने रोजगार के दृष्टिकोण से हर तरफ द्वार ही द्वार खोल दिए। मोदी सरकार ने उन विपरीत परिस्थितियों में भी युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार काम किया है, जब दुनियाभर से इस क्षेत्र में तमाम चुनौतियां मिल रही हैं।
इस सबके पीछे खुद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की युवाओं के प्रति चिंता और देश के भविष्य के प्रति उनकी सोच को दिखाता है। मोदी सरकार ने ऐसी योजनाएं एवं नीतियां बनाई हैं जिनसे रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं और रोजगार का सृजन करने वाले उद्यमियों का एक तंत्र भी स्थापित हुआ है। ये योजनायें हैं- मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, मुद्रा योजना, कौशल विकास योजना आदिl
इतना ही नहीं मोदी सरकार की पहल से ऐसे ढेर सारे कार्य चल रहे हैं, जिसके चलते रोजगार के अवसरों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैl अब आप सड़क, आवास, रेल, परिवहन, कृषि क्षेत्र की तमाम योजनाओं को ही लीजियेl इनसे रोजगार के अवसर बढ़े ही नहीं है बल्कि लाभप्रद भी बने है।
इसके साथ ही रक्षा और रेलवे जैसे क्षेत्रों में भारी निवेश हो रहा है। जाहिर है कि इन क्षेत्रों में अभी रोजगार की काफी संभावनाएं पैदा होंगी।इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने भी इसी महीने कहा है कि भारत में जीडीपी की विकास दर मौजूदा वित्त वर्ष में 7.2 % और 2018-19 में 7.7 % तक रह सकती है। तय है कि ऐसा होने पर रोजगार के क्षेत्र में भी और संभावनाएं बढ़ती चली जाएंगी।
भारत के युवाओं में कौशल का विकास करने के लिए मोदी सरकार ने कौशल विकास योजना की शुरुआत की थीl इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोज़गार देना ही नहीं बल्कि उन्हें विभिन्न कार्यों में सक्षम बनाना भी हैl इस तरीके से पूरे देश में रोज़गार लाने पर एम् करती है ये योजनाl इस योजना को मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट एंड आंत्रप्रेनरशिप द्वार नियंत्रित किया जाता हैl इस मंत्रालय का मुख्य काम युवाओं के लिए अवसरों जौब्ज़ का निर्माण करना हैl इस योजना से सरकार कम से कम देश के 24 लाख युवाओं को तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षित करना चाहती है, जिसका कुल शुल्क है 1500 करोड़ रूपयेl
Blogger Comment