भारत पर दबाव बनाने के लिए चीन ने की ये घटिया हरकत लेकिन पकड़ा गया…
इन दिनों भारत और चीन के बीच का विवाद इतना बढ़ गया है कि कभी भी दोनों देशों के बीच जंग छिड़ सकती है. दोनों ही देश काफी मजबूत हैं और दोकलाम की सीमा पर टिके हुए हैं. ऐसे में चीन अपने आप को शक्तिशाली दिखाने के लिए लगातार झूठ बोल रहा है और पुराने वीडियो दिखा रहा है. जी हाँ अब लड़ाई 1962 जैसी नहीं है क्योंकि भारत खुद इस समय काफी मजबूत है.
चीन बोल रहा है 5 झूठ, जानिये क्या हैं वो झूठ और उनका पूरा सच…
सभी जानते हैं चीन कितना बड़ा चालबाज़ है, चीन ने एक बार फिर अपनी नीच हरकत शुरू कर दी हैं और भारत को डराने के लिए कुछ ऐसे कदम उठाये हैं जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. चीन न कि एक चाल तो तब सामने आ गयी थी जब भारतीय सेना ने ड्रोन से मानव श्रंखला के पीछे खड़े 3000 सैनिकों को देख लिया था.
1.चीनी सेना ने किया था तिब्बत में अभ्यास..
कुछ दिनों पहले चीन ने यह खबर अपने मीडिया पर दिखाया था कि चीनी सेना तिब्बत में अभ्यास कर रही है. चीनी मीडिया की माने तो ये अभ्यास जल्द ही का है और चीन भारत पर हमला करने के लिए तयारी कर रहा है. सच ये है कि यह वीडियो पुराना है इसे बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है. असल में ना ही चीनी सेना ने दोकलाम में अपने सैनिकों की तादात बढ़ाई है. आपको बता दें चीन के सेना अभ्यास का डोकलाम में चल रहे विवाद से कोई मतलब नहीं है.
2. तिब्बत भेजा गया लड़ाई का समान…
कुछ दिनों पहले चीनी सरकार के मुख्यपत्र में ये खबर आई थी कि चीन ने लाखों टन समान तिब्बत भेजा है. रिपोर्ट में लिखा था कि “सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में भारतीय सैनिकों के साथ गतिरोध के बाद चीन की सेना ने हजारों टन सैन्य साजो सामान तिब्बत के दूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र में भेजा है” असल में यह समान पिछले महीने भेजा गया था.
3. भारत पर दबाव बनाने के लिए बताये ज्यादा सैनिक…
चीन ने भारत पर दबाव बनाने के लिए एक बार नहीं बल्कि कई बार यह झूठ बोला है कि सीमा पर उन्होंने 15-16 डिवीज़न पर 50,000 सैनिक तैनात किए हैं. जबकि असल में चीन का पश्चिमी कमांड कुछ खास नहीं कर सकता, क्योंकि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हमारे 12-13 डिवीजन पहले से ही तैनात हैं. साफ़ बात है चीन ऐसा सिर्फ और सिर्फ भारत पर दबाव बनाने के लिए कर रहा है और खुद कहीं ना कहीं ये बात चीन भी मानता है कि भारत अब काफी ताकतवर हो चुका है.
4. डोकलाम में भारत और चीन में कौन ज्यादा मजबूत ?
मान लीजिए आने वाले समय में अगर भारत और चीन के बीच युद्ध होता है तो चीन को ऐसे में भारी नुक्सान उठाना पड़ेगा, भारत के एक सैनिक के मुकाबले चीन को कम से कम नौ सैनिक लाने पड़ेंगे. बात की जाए सैनिकों की तादात की तो भारतीय सैनिक इस समय डोकलाम में चीनी सैनिकों के सामने कई गुना हैं. भारत के पास डोकलाम में चीन से ज्यादा हथियार भी मौजूद है.
5. सैन्य अभ्यास को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया है..
आपको बता दें चीनी मीडिया कई दिनों से यह खबर दिखा रही है कि चीन ने डोकलाम इलाके की पठार में सैन्य अभ्यास किया है. चीन ने अपनी ताकत को परकने के लिए ऐसा किया है. असल में उस इलाके में नज़र रखने वाले सरकारी सूत्रों के अनुसार चीन पिछले 2 महीनों से चीन ने किसी भी प्रकार का अभ्यास नहीं किया है. चीन ऐसा सिर्फ भारत पर दबाव बनाने के लिए कर रहा है.
जैसे-जैसे युद्ध की आशंकाए बढ़ती जा रही हैं चीन की पोल भी खुलती जा रही है, चीन को अब समझना होगा कि भारत काफी मजबूत देश बन चुका है.
इन दिनों भारत और चीन के बीच का विवाद इतना बढ़ गया है कि कभी भी दोनों देशों के बीच जंग छिड़ सकती है. दोनों ही देश काफी मजबूत हैं और दोकलाम की सीमा पर टिके हुए हैं. ऐसे में चीन अपने आप को शक्तिशाली दिखाने के लिए लगातार झूठ बोल रहा है और पुराने वीडियो दिखा रहा है. जी हाँ अब लड़ाई 1962 जैसी नहीं है क्योंकि भारत खुद इस समय काफी मजबूत है.
चीन बोल रहा है 5 झूठ, जानिये क्या हैं वो झूठ और उनका पूरा सच…
सभी जानते हैं चीन कितना बड़ा चालबाज़ है, चीन ने एक बार फिर अपनी नीच हरकत शुरू कर दी हैं और भारत को डराने के लिए कुछ ऐसे कदम उठाये हैं जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. चीन न कि एक चाल तो तब सामने आ गयी थी जब भारतीय सेना ने ड्रोन से मानव श्रंखला के पीछे खड़े 3000 सैनिकों को देख लिया था.
1.चीनी सेना ने किया था तिब्बत में अभ्यास..
कुछ दिनों पहले चीन ने यह खबर अपने मीडिया पर दिखाया था कि चीनी सेना तिब्बत में अभ्यास कर रही है. चीनी मीडिया की माने तो ये अभ्यास जल्द ही का है और चीन भारत पर हमला करने के लिए तयारी कर रहा है. सच ये है कि यह वीडियो पुराना है इसे बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है. असल में ना ही चीनी सेना ने दोकलाम में अपने सैनिकों की तादात बढ़ाई है. आपको बता दें चीन के सेना अभ्यास का डोकलाम में चल रहे विवाद से कोई मतलब नहीं है.
2. तिब्बत भेजा गया लड़ाई का समान…
कुछ दिनों पहले चीनी सरकार के मुख्यपत्र में ये खबर आई थी कि चीन ने लाखों टन समान तिब्बत भेजा है. रिपोर्ट में लिखा था कि “सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में भारतीय सैनिकों के साथ गतिरोध के बाद चीन की सेना ने हजारों टन सैन्य साजो सामान तिब्बत के दूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र में भेजा है” असल में यह समान पिछले महीने भेजा गया था.
3. भारत पर दबाव बनाने के लिए बताये ज्यादा सैनिक…
चीन ने भारत पर दबाव बनाने के लिए एक बार नहीं बल्कि कई बार यह झूठ बोला है कि सीमा पर उन्होंने 15-16 डिवीज़न पर 50,000 सैनिक तैनात किए हैं. जबकि असल में चीन का पश्चिमी कमांड कुछ खास नहीं कर सकता, क्योंकि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हमारे 12-13 डिवीजन पहले से ही तैनात हैं. साफ़ बात है चीन ऐसा सिर्फ और सिर्फ भारत पर दबाव बनाने के लिए कर रहा है और खुद कहीं ना कहीं ये बात चीन भी मानता है कि भारत अब काफी ताकतवर हो चुका है.
4. डोकलाम में भारत और चीन में कौन ज्यादा मजबूत ?
मान लीजिए आने वाले समय में अगर भारत और चीन के बीच युद्ध होता है तो चीन को ऐसे में भारी नुक्सान उठाना पड़ेगा, भारत के एक सैनिक के मुकाबले चीन को कम से कम नौ सैनिक लाने पड़ेंगे. बात की जाए सैनिकों की तादात की तो भारतीय सैनिक इस समय डोकलाम में चीनी सैनिकों के सामने कई गुना हैं. भारत के पास डोकलाम में चीन से ज्यादा हथियार भी मौजूद है.
5. सैन्य अभ्यास को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया है..
आपको बता दें चीनी मीडिया कई दिनों से यह खबर दिखा रही है कि चीन ने डोकलाम इलाके की पठार में सैन्य अभ्यास किया है. चीन ने अपनी ताकत को परकने के लिए ऐसा किया है. असल में उस इलाके में नज़र रखने वाले सरकारी सूत्रों के अनुसार चीन पिछले 2 महीनों से चीन ने किसी भी प्रकार का अभ्यास नहीं किया है. चीन ऐसा सिर्फ भारत पर दबाव बनाने के लिए कर रहा है.
जैसे-जैसे युद्ध की आशंकाए बढ़ती जा रही हैं चीन की पोल भी खुलती जा रही है, चीन को अब समझना होगा कि भारत काफी मजबूत देश बन चुका है.
Blogger Comment