लीक हुई तस्वीरें: जिस शख्स को राहुल गाँधी ले गए अपने साथ चीनी एम्बेसडर से मिलने, उसके लिए भारत उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा!
भारत में चीन के दूतावास की ओर से सोमवार को दावा किया गया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 8 जुलाई (शनिवार) को चीनी राजदूत लू झाओहुई से मुलाकात की थी। हालांकि बाद में चीनी दूतावास ने इस कथित मुलाकात से सबंधित जानकारी को अपनी वेबसाइट से हटा दिया। कांग्रेस की ओर से भी इस बात का खंडन किया गया कि राहुल ने ऐसी कोई मुलाकात की है। अब इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या यह चीनी दूतावास की गलती से हुआ या फिर वाकई इस मुलाकात की जानकारी को छिपाया जा रहा है।
src="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhdJ3_fBxTz351jDnMLCJnaM3cYy5_XzsGahA_Gw7ZKbZWdZWZXqrEdDYtuiuS8VxwMozxF84pZJ_IBrEWtS0lpUbQ_sdai3dOaLlt_HQWHv89psAPWBTjPGFTPWfI_I9jLM2jACUqiT_bR/s640/ra.jpg" width="640" />
असल में सच तो कुछ और ही है, और ऐसा है कि गुस्से से आपके कानों में से धुएं उठ जायेंगेl सोशल मीडिया पर इसी मीटिंग की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं जिन्हें देखते ही साफ़ पता चलता है कि चीन-भारत के बीच चल रहे तनाव के बीच राहुल गाँधी चीनी एम्बेसडर से मिलने गए थेl इसकी जानकारी देने वाले थे बीजेपी कार्यकर्ता तजिंदर पाल बग्गाl देखें बग्गा का ट्वीट-
तजिंदर पाल बग्गा का ये ट्वीट ती बस ये बताता है कि राहुल गाँधी ने चीनी एम्बेसडर से प्राइवेट मुलाकात की थीl पर तजिंदर ने कुछ और ट्वीट्स भी किये और अपने इन ट्वीट्स के कुछ तस्वीरें भी अपने अकाउंट से डालीl इनपर नज़र मारते ही आप समझ जायेंगे गांधी की नियतl
राहुल गाँधी का चीनी एम्बेसडर से मिलना पहले ही गलत था, इसके उपर ये बात तो और भी निंदनीय और गलत है कि वे अकेले नहीं गए थे बल्कि उनकी बेहें प्रियंका गांधी और यहाँ तक बहनोई रोबर्ट वाड्रा को भी साथ ले गएl
इस बात को लेकर राहुल गाँधी को सोशल मीडिया पर आम लोगों से भी बहुत झाड भी पड़ीl देखें-
कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख राम्या ने कहा कि मुद्दा यह नहीं है कि राहुल गांधी ने चीनी राजदूत से मुलाकात की या नहीं? उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले सप्ताह जर्मनी के हैम्बर्ग में जी-20 सम्मेलन के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ सीमा विवाद का मुद्दा क्यों नहीं उठाया? अपने बचाव के लिए कांग्रेसियों को बीजेपी पर ब्लेम डालना खूब आता हैl रही बात पीएम मोदी पर सवाल उठाने की तो शायद राम्या भूल गई हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अपना काम करना उनसे बेहतर जानते हैंl
आप शायद न जानते हों पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम नरेंद्र मोदी की G20 सम्मेलन में चीनी पीएम शी चिनफिंग से मुलाकात पर सवाल खड़े किए थे। साथ ही राहुल गांधी ने भी हाल ही में ट्वीट पर कहा था कि पीएम मोदी चीन के मसले पर खामोश क्यों हैं। और अब खुद देखें कैसे देश-विरोधी हरकतों को अंजाम दे रहे हैंl
भारत में चीन के दूतावास की ओर से सोमवार को दावा किया गया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 8 जुलाई (शनिवार) को चीनी राजदूत लू झाओहुई से मुलाकात की थी। हालांकि बाद में चीनी दूतावास ने इस कथित मुलाकात से सबंधित जानकारी को अपनी वेबसाइट से हटा दिया। कांग्रेस की ओर से भी इस बात का खंडन किया गया कि राहुल ने ऐसी कोई मुलाकात की है। अब इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या यह चीनी दूतावास की गलती से हुआ या फिर वाकई इस मुलाकात की जानकारी को छिपाया जा रहा है।
src="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhdJ3_fBxTz351jDnMLCJnaM3cYy5_XzsGahA_Gw7ZKbZWdZWZXqrEdDYtuiuS8VxwMozxF84pZJ_IBrEWtS0lpUbQ_sdai3dOaLlt_HQWHv89psAPWBTjPGFTPWfI_I9jLM2jACUqiT_bR/s640/ra.jpg" width="640" />
असल में सच तो कुछ और ही है, और ऐसा है कि गुस्से से आपके कानों में से धुएं उठ जायेंगेl सोशल मीडिया पर इसी मीटिंग की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं जिन्हें देखते ही साफ़ पता चलता है कि चीन-भारत के बीच चल रहे तनाव के बीच राहुल गाँधी चीनी एम्बेसडर से मिलने गए थेl इसकी जानकारी देने वाले थे बीजेपी कार्यकर्ता तजिंदर पाल बग्गाl देखें बग्गा का ट्वीट-
तजिंदर पाल बग्गा का ये ट्वीट ती बस ये बताता है कि राहुल गाँधी ने चीनी एम्बेसडर से प्राइवेट मुलाकात की थीl पर तजिंदर ने कुछ और ट्वीट्स भी किये और अपने इन ट्वीट्स के कुछ तस्वीरें भी अपने अकाउंट से डालीl इनपर नज़र मारते ही आप समझ जायेंगे गांधी की नियतl
राहुल गाँधी का चीनी एम्बेसडर से मिलना पहले ही गलत था, इसके उपर ये बात तो और भी निंदनीय और गलत है कि वे अकेले नहीं गए थे बल्कि उनकी बेहें प्रियंका गांधी और यहाँ तक बहनोई रोबर्ट वाड्रा को भी साथ ले गएl
इस बात को लेकर राहुल गाँधी को सोशल मीडिया पर आम लोगों से भी बहुत झाड भी पड़ीl देखें-
कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख राम्या ने कहा कि मुद्दा यह नहीं है कि राहुल गांधी ने चीनी राजदूत से मुलाकात की या नहीं? उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले सप्ताह जर्मनी के हैम्बर्ग में जी-20 सम्मेलन के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ सीमा विवाद का मुद्दा क्यों नहीं उठाया? अपने बचाव के लिए कांग्रेसियों को बीजेपी पर ब्लेम डालना खूब आता हैl रही बात पीएम मोदी पर सवाल उठाने की तो शायद राम्या भूल गई हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अपना काम करना उनसे बेहतर जानते हैंl
आप शायद न जानते हों पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम नरेंद्र मोदी की G20 सम्मेलन में चीनी पीएम शी चिनफिंग से मुलाकात पर सवाल खड़े किए थे। साथ ही राहुल गांधी ने भी हाल ही में ट्वीट पर कहा था कि पीएम मोदी चीन के मसले पर खामोश क्यों हैं। और अब खुद देखें कैसे देश-विरोधी हरकतों को अंजाम दे रहे हैंl
Blogger Comment