Interesting Articles

जब एक लड़की ने मोदी से कहा – ‘आप बहुत स्टाइलिश हो’ पीएम ने दिया ऐसा जवाब कि वीडियो हो गया वायरल !

जब एक लड़की ने मोदी से कहा – ‘आप बहुत स्टाइलिश हो’ पीएम ने दिया ऐसा जवाब कि वीडियो हो गया वायरल !
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानों भारत का दुनियाभर में स्तर ही बदल दिया है, जिस भारत देश को कांग्रेस शासन में पिछड़ा हुआ और गरीब देश समझा जाता था उसी देश को अब दुनिया एक शक्तिशाली देश के रूप में देखती है. भारत में पीएम मोदी ने देशहित में कई ऐसे कदम उठाये हैं जो उनके लिए भी खतरा थे फिर भी उन्होंने अपने फायदे से ऊपर उठकर देश के लिए सोचा है. पीएम मोदी की सबसे ख़ास बात है उनका अंदाज़ जिसकी दुनिया दीवानी है. पीएम मोदी के ड्रेसिंग के बारे में सभी जाते हैं कि कैसे वो हर मौके पर देश को प्रस्तुत करने के लिए बेहतरीन तरीके से तैयार होकर जाते हैं और सबका दिल जीत लेते हैं.











कई लोगों के मन में ये सवाल रहता है आखिर पीएम मोदी इतना बन-ठन कर क्यों रहते हैं ? इसी सवाल को एक बार एक लड़की ने पीएम मोदी से ही पूछ लिया और फिर पीएम मोदी ने जो जवाब दिया वो वाकई में गजब है. आपको बता दें ये बात काफी पुरानी है जब एक लड़की ने पीएम मोदी से ये पुछा था कि आपके कपड़े बहुत स्टाइलिश होते हैं, आपका डिज़ाइनर कौन है ? यह सवाल पीएम मोदी से 2014 के लोक सभा चुनाव के जीतने के बाद पुछा गया था जब पीएम मोदी बीजेपी की तरफ से पीएम उमीदवार बने थे.







मोदी जी से ये साल तब पुछा गया था जब वो आप की अदालत में इंटरव्यू देने गये थे , इंटरव्यू रजत शर्मा ने लिया था. आपको बता दें इंटरव्यू के दौरान दर्शकों में बैठी एक लड़की ने ये सवाल मोदी जी से पुछा था.



जवाब में नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘मैंने छोटी उम्र में ही घर छोड़ दिया था। मेरे पास एक झोला था उसी में कपड़े रहते थे. कपड़े भी खुद से धोने पड़ते थे. मेरे पास फुल स्लीव्स के कुर्ते थे, धोने में ज्यादा मेहनत ना लगे और झोले में सारा सामान आसानी से आ जाए इसलिए मैंने खुद से कुर्ते के दोनों बांहों को काट दिये. पिछले 25-30 सालों से ऐसे ही कुर्ता पहनता आ रहा हूँ. हां, ये बात जरूर है कि मुझे रंगों की थोड़ी बहुत समझ है और परमात्मा ने मुझे ऐसा बनाया है कि मैं किसी भी कपड़े में फिट आ जाता हूं. मोदी ने आगे ये भी कहा कि मुझे इस बात से खुशी हो रही है कि मैं थोड़ा ढंग का दिखता हूं”



जब इजराइल दौरे पर मोदी ने जानबूझकर पहना था एक ख़ास सूट, इसके पीछे की वजह भी उतनी दिलचस्प !



इजरायल और भारत के बीच दोस्ती को एक नया आयाम मिल गया जब पीएम मोदी इजरायल के दौरे पर निकले. इस दौरे की खास बात ये कि पीएम मोदी ऐसे इकलौते प्रधानमन्त्री होंगे जो इजरायल जा रहे हैं. सहयोग के लिए दोनों देश एक-दूसरे के लिए समर्पित रहते हैं. रक्षा मामले हों या फिर सैन्य मदद हो, इजरायल कभी भी पीछे नही हटता. 4 जुलाई को जब मोदी इजरायल की राजधानी पहुंचे तो एअरपोर्ट पर पहले से मौजूद बेंजामिन नेतन्याहू ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने अपने मंत्रियों से उनका परिचय करवाया. इसके ठीक पहले इजरायल की राजधानी तेल अवीव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब एयरपोर्ट पर विमान से नीचे उतर रहे थे तो अचानक सबकी निगाहें उनके सूट पर जा टिकीं. JH










पीएम मोदी ने जो सूट पहना वो भी था खास:


आपको बता दें कि मोदी न सिर्फ एक प्रखर नेता हैं बल्कि कपड़ो के मामले में भी स्टाइलिश माने जाते हैं, यहां तक कि उनके नाम का ‘मोदी कुर्ता’ भी काफी फेमस है. पीएम मोदी जब इजरायल पहुंचे तो उन्होंने सफेद सूट पहना हुआ था और इसके साथ नीले रंग की रुमाल थी. इस कलर कॉम्बिनेशन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई, इस बात का पता लगाने की कोशिश की गयी कि आखिर उन्होंने इजरायल के लिए इस तरीके का कलर क्यों चुना तो कुछ चीजे सामने आयीं तो इजरायल से घनिष्ठ दोस्ती का सबूत देती हैं.









इस वजह से पहना था इस कलर का सूट

सूत्रों से जो जानकारी मिली है कि उसके हिसाब इस कलर कॉम्बिनेशन के पीछे माना जा रहा है कि मोदी ने सफेद सूट और नीले रंग की रूमाल इसलिए पहन रखी क्योंकि इजरायल के झंडे का रंग भी सफेद और नीला है. दरअसल, ऐसा करके मोदी ने न सिर्फ भारत-इजरायल के बीच रिश्तों को एक नया मुकाम देने की कोशिश की है बल्कि अपने आप को एक भरोसेमंद दोस्त के तौर पर भी पेश किया है.




दोनों राष्ट्राध्यक्ष मिलते ही लगे गले:

पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्‍याहू की जैसे ही एअरपोर्ट पर पहली मुलाकात हुई दोनों ने एक दूसरे को गले से लगा लिया और खुश होकर एक-दूसरे से हाल-चाल पूछा. चलिए हम आपको इसका एक वीडियो दिखाते हैं जिसे देखकर आप खुद समझ जाएंगे कि दोनों के बीच दोस्ती किस तरह से परवान चढ़ रही है. इस वीडियो को देखिये और खुद फैसला कीजिये कि क्या कभी किसी देश के प्रमुख को हमारे देश के प्रधानमंत्री का इस तरह से स्वागत करते हुए देखा है?








पीएम मोदी ने रिश्ते में फूंकी जान:

जरा आप खुद सोचिये कि आज़ादी के बाद हम खुद में इतने उलझे रहेे कि इजराइल जैसे देश की तरफ देख भी नही पाए और वो देश हम पर हमेशा नजर बनाये हुए था. जब भी हमें जरूरत पड़ी बिना शर्त के वो हमारी मदद को तैयार खड़ा मिला और हम इस हिचक में थे कि इजराइल तो एंटी मुस्लिम देश है तो कहीं हमारे वोटर बिदग न जाये. अब अगर पीएम मोदी ने अनजाने रिश्ते को नाम देने की और मिठास घोलने की कोशिश की है तो उनकी सराहना करनी चाहिए

Share on Google Plus

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News
    Blogger Comment

Latest Update

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में हुआ निधन |

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल  की उम्र में हुआ निधन | ब्रिटीश भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग, जिसने ब्रह्मांड के रहस्य...