राणा अय्यूब ने कहा कावड़ यात्रा से हो रहा है जाम, तो जवाब में लोगों ने दीं ऐसी फोटोज़ कि राणा की…
सोशल मीडिया पर अक्सर विवादों में आने वाली राणा अय्यूब एक बार फिर सुर्खियों में है। हमेशा ये सोशल मीडिया पर या तो मोदी सरकार के खिलाफ ज़हर उगल रही होती हैं या फिर हिन्दुओं के खिलाफ पोस्ट करती रहती हैंl अब जाब कावड़ का समय चल रहा है, तो यहाँ भी ये हिन्दुओं के खिलाफ बोलने से चूकी नहींl
दरअसल राणा ने कांवरियों पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि क्या इनका कोई इलाज करेगा? उन्होंने अपने एक ट्वीट में बताया कि उन्हें कावड़ की वजह से निजामुद्दीन से डोमेस्टिक एयरपोर्ट तक जाने में दो घंटे लग गयेl जबकि आपको बता दें कि जाम का बड़ा रीज़न पद रही बारिश भी थीl पर देखें राणा ने क्या ट्वीट कियाl
राणा के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ते हुए लोगों की तस्वीर पोस्ट कर उन पर निशाना साधा है। देखें कैसे लोगों ने एक के बाद एक कर डाली राणा अय्यूब की बोलती बंदl
इस समय सावन का महीना चल रहा है। हिन्दू धर्म में इस महीने की बहुत महत्ता है। क्योंकि हिन्दू धर्म में इस महीने को भगवान शंकर का महीना माना जाता है। इस महीने में हिन्दुओ की बहुत खा
स आस्था होती है। लाखो करोड़ो की संख्या में भक्त लोग कावंड़ लेकर गंगा जल भरने आते हैं। और उस पवित्र गंगा जल को लेजाकर भगवान शिव का अभिषेक करते है। या यात्रा बहूत कठनाईयों से भरी होती है। इतनी मुश्किल की हर किसी की बस्की नही होती।
आस्था और भगवान शिव के भक्ति के लिए भक्त हर मुश्किल कठिनाई को भुलकर ये कावड़ यात्रा करते हैं। कोई पैदल यात्रा करता है तो कोई वाहन में। कई लोग तो नंगे पांव ये यात्रा करते हैं। राणा अयूब के इस ट्वीट के बाद तो माहौल गर्म सा हो गया। ऐसा होना भी लाज़मी है। हर बार हिन्दू त्यौहार, हिन्दुओ की आस्था को निशाने पर लिया जाता है!
वैसे आपको बता दें कि अमूमन निजामुद्दीन से डोमेस्टिक एयरपोर्ट तक जाने में दो घंटे से कम समय ही लगता है, क्योकिं दूरी सिर्फ 19 किलोमीटर ही है। पर लगता है अय्यूब घर से सोचकर ही चली थीं कि उन्हें हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए ये ट्वीट करना ही हैl हालांकि राणा के इस ट्वीट के बाद लोगों ने भी उन्हें खरी खोटी सुनाई।
राणा आयूब हमेशा से बीजेपी और हिन्दू विरोधी छवि के लिए जानी जाती है, राणा आयूब पर कई मौको पर एक खाश समुदाय के लिए पक्षपात करने के आरोप भी लगते रहे है, राणा आयूब पत्रकारिता के वजह से कम और विवादों के वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहती है! ये पत्रकार महोदय सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती है और हिन्दुओं पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है! जिस वजह से ट्विटर उजर्स भी इन्हे कड़ी प्रतिक्रिया देते है!
सोशल मीडिया पर अक्सर विवादों में आने वाली राणा अय्यूब एक बार फिर सुर्खियों में है। हमेशा ये सोशल मीडिया पर या तो मोदी सरकार के खिलाफ ज़हर उगल रही होती हैं या फिर हिन्दुओं के खिलाफ पोस्ट करती रहती हैंl अब जाब कावड़ का समय चल रहा है, तो यहाँ भी ये हिन्दुओं के खिलाफ बोलने से चूकी नहींl
दरअसल राणा ने कांवरियों पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि क्या इनका कोई इलाज करेगा? उन्होंने अपने एक ट्वीट में बताया कि उन्हें कावड़ की वजह से निजामुद्दीन से डोमेस्टिक एयरपोर्ट तक जाने में दो घंटे लग गयेl जबकि आपको बता दें कि जाम का बड़ा रीज़न पद रही बारिश भी थीl पर देखें राणा ने क्या ट्वीट कियाl
राणा के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ते हुए लोगों की तस्वीर पोस्ट कर उन पर निशाना साधा है। देखें कैसे लोगों ने एक के बाद एक कर डाली राणा अय्यूब की बोलती बंदl
इस समय सावन का महीना चल रहा है। हिन्दू धर्म में इस महीने की बहुत महत्ता है। क्योंकि हिन्दू धर्म में इस महीने को भगवान शंकर का महीना माना जाता है। इस महीने में हिन्दुओ की बहुत खा
आस्था और भगवान शिव के भक्ति के लिए भक्त हर मुश्किल कठिनाई को भुलकर ये कावड़ यात्रा करते हैं। कोई पैदल यात्रा करता है तो कोई वाहन में। कई लोग तो नंगे पांव ये यात्रा करते हैं। राणा अयूब के इस ट्वीट के बाद तो माहौल गर्म सा हो गया। ऐसा होना भी लाज़मी है। हर बार हिन्दू त्यौहार, हिन्दुओ की आस्था को निशाने पर लिया जाता है!
वैसे आपको बता दें कि अमूमन निजामुद्दीन से डोमेस्टिक एयरपोर्ट तक जाने में दो घंटे से कम समय ही लगता है, क्योकिं दूरी सिर्फ 19 किलोमीटर ही है। पर लगता है अय्यूब घर से सोचकर ही चली थीं कि उन्हें हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए ये ट्वीट करना ही हैl हालांकि राणा के इस ट्वीट के बाद लोगों ने भी उन्हें खरी खोटी सुनाई।
राणा आयूब हमेशा से बीजेपी और हिन्दू विरोधी छवि के लिए जानी जाती है, राणा आयूब पर कई मौको पर एक खाश समुदाय के लिए पक्षपात करने के आरोप भी लगते रहे है, राणा आयूब पत्रकारिता के वजह से कम और विवादों के वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहती है! ये पत्रकार महोदय सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती है और हिन्दुओं पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है! जिस वजह से ट्विटर उजर्स भी इन्हे कड़ी प्रतिक्रिया देते है!
Blogger Comment