देखें किस बेशर्मी से इस सपा नेता ने हिंदू देवी-देवताओं की शराब से की तुलना, सुनकर हर हिन्दू का खून खौल उठेगा!
राज्यसभा में आज मॉब लिंचिंग और किसानों के मुद्दे को लेकर काफी गहमागहमी हुई। सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगाए और कई विवादित बयान भी दिएl वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने एक बड़ा विवादित बयान दे दिया। बहस के दौरान सपा के नरेश अग्रवाल ने हिंदू देवताओं का नाम लेकर बवाल खड़ा कर दिया।
उन्होंने एक कविता सी करते हुए, हिन्दुओं के भगवन का बहुत मजाक बनायाl उन्होंने कहा- विस्की में विष्णु, रम में राम, जिन में जानकी और ठर्रे में…
समाजवादी पार्टी हिन्दुओं को इतना नज़रंदाज़ करती आई है और मुसलामानों को वोटों के लिए बहुत सपोर्ट करती आई हैl उनका राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल, जो सालों पहले ही धर्मरहित होकर ईसाई बन चूका है, ने हिन्दुओं के भगवान् राम, माता सीता, भगवान् विष्णु और भगवां हनुमान का बहुत अपमान कियाl
नरेश ने कहा कि कुछ लोग हिंदू धर्म के ठेकेदार बन गए हैं, भाजपा और वीएचपी जैसे लोग कहते थे कि जो हमारा सर्टिफिकेट नहीं लेकर आएगा, वो हिंदू नहीं हैं। इसी दौरान उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी कर दी जिसके बाद राज्यसभा में जमकर बवाल हुआ।
भाजपा ने अग्रवाल से माफी मांगने की अपील भी की। ‘श्री राम का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ के नारे लगाए गएl बयान पर बवाल बढ़ता देख नरेश अग्रवाल ने अपना बयान वापस लेते हुए उस पर खेद जताया लेकिन माफी मांगने से इनकार कर दियाl
अग्रवाल के खेद जताने के बाद उनका बयान राज्यसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया हैl बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली और अनंत कुमार ने कहा कि सदन के बाहर ऐसी भाषा के लिए आप पर एफआईआर हो सकता था
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस और एनी दलों के नेता इस सपाई नेता के शर्मनाक कारनामे पर चुप रहे और न ही उनमें से किसी ने इसका विरोध कियाl नरेश की इस शर्मनाक हरकत की जहाँ आम लोगों ने आलोचना की वहीँ जिहादी और वामपंथी तत्व ज़रूर इसका समर्थन करेंगेl
पत्रकार रोहित सरदाना ने कहा कि हिन्दू भगवानों का अपमान करना सेक्युलर पार्टियों का फेशन बन चूका हैl हिन्दुओं का नीचा दिखाना उनके लिए एक नया ट्रेंड हैl आपको बता दें कि पिछले दिनों हिन्दुओं को नीचा दिखने के लिए केरल में सड़क पर गाय की गर्दन को काट डाला गया थाl और अब इस सपा नेता का ये बयानl
Blogger Comment