Interesting Articles

इस बार राजदीप सरदेसाई को वेंकैया नायडू पर ट्वीट करना पड़ा भारी, यूजर ने कहा कि आपको सबका…

इस बार राजदीप सरदेसाई को वेंकैया नायडू पर ट्वीट करना पड़ा भारी, यूजर ने कहा कि आपको सबका…




अपने बयानों और ट्वीट को लेकर चर्चा में बने रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने एक ट्वीट किया है | इस ट्वीट में सरदेसाई ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू पर निशाना साधा है | राजदीप सरदेसाई के इस ट्वीट के जवाब में लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है | राजदीप सरदेसाई ने वेंकैया नायडू के वन लाइनर वाले अंदाज में ही ट्वीट कर उनके मजे लिए हैं | केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू अपने वन लाइनर जवाब के लिए जाने जाते रहे हैं इसी को लेकर सरदेसाई ने ट्वीट किया है


इस बार राजदीप सरदेसाई को ट्वीट करना पड़ा भारी




वेंकैया नायडू के वन लाइनर्स उनके मंत्रालय से लेकर संसद तक में जाने जाते है | वेंकैया नायडू सरकार की तारीफ़ करने से लेकर विपक्ष पर हमले की बात को वन लाइनर्स में ही कहते हैं | वेंकैया नायडू के सदन में दिए गए वन लाइनर्स पर नेताओं ने तालियां तक बजाई हैं | अभी कुछ दिनों पहले ही सदन में एक महिला सांसद द्वारा मनिका गाँधी से सवाल पूछे जाने पर वेंकैया नायडू ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा था कि ‘यह सवाल मैडम की ओर से, मैडम के जरिए, मैडम से पूछा गया है |’


वेंकैया नायडू को वन लाइनर कहने पर लोगों ने कहा कि आपको…

राजदीप सरदेसाई ने भी वेंकैया नायडू पर इसी तरह का ट्वीट करते हुए उनका मजाक उड़ाया है | राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट किया ट्वीट करते हुए लिखा है ‘वेंकैया नायडू का आज का वन लाइनर मैंने उषा के पति से सफ़र शुरू किया और अब उपराष्ट्रपति बनने जा रहा हूँ, अब सभापति बनूंगा सबका पति नहीं | इस ट्वीट को सरदेसाई ने वेंकैया नायडू को टैग भी किया है | राजदीप सरदेसाई के इस ट्वीट पर यूजर्स ने उनके ही मजे लेने लगे | एक यूजर ने लिखा है कि राजदीप सबका पति बनना चाहते हैं, इनकी पत्नी को इन पर कड़ी नजर रखनी चाहिए |

एक यूजर ने लिखा कि राजदीप सरदेसाई को सबका पति…

वेंकैया नायडू को एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है | वेंकैया नायडू ने मंगलवार को अपना नामांकन भी कर दिया | इस पद के लिए कांग्रेस की ओर से महात्मा गाँधी के पौत्र गोपाल कृष्ण गाँधी को उम्मीदवार बनाया है |

सानिया मिर्जा पर बयान को लेकर भी सरदेसाई को मांगनी पड़ी माफ़ी





इससे पहले भी सरदेसाई अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ चुके हैं | एक बार राजदीप सरदेसाई ने अपने लाइव शो में सानिया मिर्जा से सवाल पूछा था कि आप सेटल कब होने वाली हैं, इसके जवाब में सानिया मिर्जा ने सरदेसाई को फटकार लगाते हुए कहा कि वर्ल्ड नंबर वन होने के बाद भी बिना परिवार शुरू किये क्या उन्हें सेटल हुआ नहीं माना जा सकता है | इस बात को लेकर राजदीप सरदेसाई ने तुरंत माफ़ी मांग ली थी, लेकिन इसके बाद भी सरदेसाई सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए थे | राजदीप सरदेसाई बीजेपी पर लगातार अपने बयान देते रहते है | सरदेसाई ने पीएम मोदी को लेकर भी कई बार ट्वीट किया है लेकिन यूजर्स ने उनको हर बार करारा जवाब दिया है |


Share on Google Plus

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News

Latest News, India News, Breaking News,Cricket, Videos Photos,News: India News, Latest Bollywood News, Sports News,Breaking News
    Blogger Comment

Latest Update

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में हुआ निधन |

ब्रिटीश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल  की उम्र में हुआ निधन | ब्रिटीश भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग, जिसने ब्रह्मांड के रहस्य...